
संवाददाता
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया की कॉलोनियों में गंगाजल की सप्लाई में आए दिन व्यवधान आ रहा है। हालात यह है कि कभी कभी दो-दो दिन तक पानी नहीं आ रहा है। पानी नहीं आने से लोगों को भारी परेशानी आ रही है।
गंगाजल परियोजना के तहत ट्रांस हिंडन एरिया को 15 क्यूसेक पानी की सप्लाई की जाती है जबकि सिद्धार्थ विहार को 5 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई की जाती है। इन 15 क्यूसेक पानी में इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, डेल्टा कॉलोनी को पानी सप्लाई की जाती है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से पानी की सप्लाई में लगातार व्यवधान आ रहा है। पहले जल निगम के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि अत्यधिक बारिश होने के कारण गंगाजल की सप्लाई में रूकावटें आ रही हैं। अब तक बारिश थम गई है तो फिर व्यवधान क्यों हो रहा है? वसुंधरा सेक्टर-2ए निवासी अभय शुक्ला का कहना है कि सेक्टर 2ए में अक्सर पानी की सप्लाई रूक जाती है। गुरुवार सुबह पानी आने के बाद शुक्रवार और शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पडती है, यह समझा जा सकता है। इसी तरह वसुंधरा सेक्टर-4ए, बी, सी में भी लगातार पानी की सप्लाई में व्यवधान आ रहा है। कई कई दिनों तक गंगाजल की सप्लाई नहीं होती है।
वसुंधरा सेक्टर-4 ए आरडब्ल्यूए सचिव भरत डोर्बी ने कहा कि नगर निगम के पानी इतना खारा और दुर्गंध युक्त होता है कि उसे पीने के काम में नहीं लाया जा सकता है। पीने के लिए लोगों को पानी खरीदना पड रहा है। कुछ इसी तरह का हाल इंदिरापुरम कॉलोनी का भी है। न्यायखंड निवासी दिनेश उप्रेती ने बताया कि इंदिरापुरम में ज्यादातर लोग पीने के पानी के लिए कैन खरीदते हैं। यहां गंगावाटर की सप्लाई अक्सर प्रभावित होती है। कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। गंगाजल परियोजना के तहत 80 क्यूसेक जल नोएडा को सप्लाई किया जाता है।
4 सी स्थित वार्तलोक सोसाइटी के सचिव प्रेमनाथ पांडेय ने बताया की महीने में तीन से चार बार ही सही पानी की सप्लाई आ रही है , पानी का टीडीएस कई बार 800 से भी ऊपर आ रहा है। सोसाइटी में पानी भी नियमित नहीं है।



