
संवाददाता
गाजियाबाद । पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड की मुहिम दा बैस्ट कॉर्डिनेशन एण्ड कोरिलेशन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिये तत्पर एसीपी नन्दग्राम उपासना पाण्डेय ने एसएचओ उमेश कुमार के साथ मिलकर संभ्रांत नागरिकों से सार्थक संवाद का आयोजन वेदान्तम होटल राजनगर एक्यटेंशन में किया।
इस आयोजन में जहां लगभग सवा सौ गणमान्य नागरिकों, जिनमें पार्षद, समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सक, अध्यापक, उद्योगपति, व्यापारी, मीडिया इंफ्लूएंसर, सेवानिवत्र्त अधिकारी और अन्य गणमान्यजन थे, ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसीपी नन्दग्राम उपासना पाण्डेय ने जहां गणमान्य नागरिकों की समस्याएं जानी वहीं उनसे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिये सुझाव भी मांगे।
इस अवसर पर श्रीमती पाण्डेय ने गणमान्य नागरिकों को पुलिस आयुक्त के द्वारा शुरू की गई बीट, जनकेंद्रित पुलिसिंग व वादी संवाद जैसी मुहिम से भी अवगत कराया। साथ ही उन्होंने गणमान्य नागरिकों से बीपीओ एवं बीएसआई की कार्यशैली के संदर्भ में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने आयोजन के समय मौजूद संभ्रांत नागरिकों को यह भी आश्वासन दिया कि कमिश्नरेट पुलिस हर समय उनकी सेवा व सहयोग के लिये तत्पर है व रहेगी।



