
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई यूट्यूबर एल्विश यादव की शिकायत करने वाले गौरव गुप्ता को सुरक्षा देने में लापरवाही बरतने पर लिया है।
गौरव गुप्ता ने ही एल्विश यादव और साथियों पर रेव पार्टी में सांप का जहर परोसने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद भी सुरक्षा नहीं मिलने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट से पुलिस को फटकार मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।
राजनगर एक्सटेंशन निवासी गौरव गुप्ता ने नोएडा के थाना सेक्टर-49 में यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरव गुप्ता ने आरोप लगाया था कि रेव पार्टी में सांप का जहर परोसा गया था। इसके बाद नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। जिसमें अभी वह जमानत पर बाहर हैं। नोएडा पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद गौरव गुप्ता ने कोतवाली में पत्र देकर सुरक्षा की मांग की थी।



