संवाददाता
गाजियाबाद । शहर के जाने-माने सोशल वर्कर तथा श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक के के शर्मा जो सोशल चौकीदार के नाम से विख्यात है, उन्होंने विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील की है। साथ ही विदेशी सामान के बहिष्कार के लिए जागरूकता रैली को सफल बनाने की अपील भी की है।
मीडिया को जारी पत्र में सोशल चौकीदार के के शर्मा ने बताया कि भारत पर अमेरिका ने 50% टैरिफ लगाया है जिससे हमारे देश को आर्थिक हानि हो रही है तथा रोजगार का संकट पैदा हो गया है। भारत, अमेरिका और चीन जैसे देशों को निर्यात कम आयात ज्यादा करता है। अधिकांश आयतित सामग्री ऐसी होती है जो भारतीय कंपनियां भी बनती है। अगर भारत की जनता विदेशी सामग्री का उपयोग बंद कर भारतीय सामग्री एवं सेवाओं का उपयोग करें तो आयात कम होगा और 50% टैरिफ लगाने वाले देशों को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि भारत विश्व का एक बड़ा बाजार है।
के के शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार यह आह्वान किया है कि भारत में निर्मित माल का उपयोग करें। भारत आयात कम करेगा, आत्मनिर्भर बनेगा तथा विदेशी मुद्रा की बचत होगी और यह पैसा राष्ट्र के विकास में लगेगा।
उन्होंने कहा की सभी लोग जानते हैं भारत एक विकासशील देश है और सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है । सामरिक रूप से भी भारत अमेरिका और चीन की बराबरी पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है । ऑपरेशन सिंदूर में चीन और अमेरिका ने हमारी यह क्षमता अच्छी तरह देखी इसीलिए भारत का विकास रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50% टैरिफ भारत पर ठोक दिया। भारत की सरकार तो अपने स्तर पर प्रयास कर ही रही है, लेकिन जब तक जनता इसके विरुद्ध खड़ी नहीं होगी और विदेशी माल का बहिष्कार नहीं होगा तब तक टैरिफ नहीं हटेगा ऐसा मेरा विश्वास है । राजनीतिक पार्टियों सत्ता के लिए अपने लाभ के लिए, अपने विकास के लिए बहुत सी रैली, सभाएं करती हैं, लेकिन टैरिफ के मामले में सब माैन है । जब राजनीति मौन होती है तब जनता जागती है मुझे उम्मीद है कि हमारा एक छोटा सा प्रयास जनता, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों एवं प्रबुद्ध एवं संपन्न लोगों को जगा देगा। जिस दिन अमेरिका जैसे देशों को यह पता चलेगा कि भारत की जनता जाग गई है तो कोई टैरिफ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा भारत में व्यापार करने के लिए नतमस्तक होगा।
सोशल चौकीदार के के शर्मा ने बताया कि जनता एवं व्यापारियों को जागरूक करने के लिए और टैरिफ का विरोध करने के लिए 7 सितंबर दोपहर 12:00 बजे एक रैली का आयोजन किया जा रहा है जो रामलीला मैदान कवि नगर से एक सभा के रूप में शुरू होगी और सी ब्लॉक कवि नगर मार्केट से होते हुए आप रोड पर समाप्त होगी। उन्होंने आम जनता और व्यापारियों से इस सभा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।



