
संवाददाता
गाजियाबाद। पूरे देश में भारी बारिश से बाढ का कहर आया हुआ है। जगह-जगह बाढ से घर बार उजड गए हैं। पहाडों से हो रहे भारी भूस्खलन से सब कुछ तबाह हो गए हैं। ऐसे में जन सामान्य से लेकर राजनीतिक दल सभी मदद को आगे आ रहे हैं। बाढ प्रभावित लोगों के लिए राष्ट्रीय लोकदल के सांसद व विधायक अपने एक महीने की सैलरी देने देंगे। यह घोषणा रालोद के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने एक्स पर की। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल ने निर्णय लिया है कि हमारे सांसद व विधायक एक महीने का वेतन बाढ राहत के लिए देंगे।
रालोद नेता इंद्रजीत सिंह टीटू ने पार्टी अध्यक्ष के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के इस फैसले से जरूरतमंदों की थोडी बहुत मदद हो जाएगी। यह एक स्वागत योग्य निर्णय है। सिख समाज की ओर से बूंद-बूंद से समुद्र भरता है। पता नहीं, यह किस रूप में किसी की जरूरत में काम आ जाए।



