latest-newsविदेश

क्या डोनाल्ड ट्रंप इस्तीफा देने वाले हैं? आज रात 11:30 बजे होगी घोषणा, अटकलों का बाजार गर्म

संवाददाता

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले हफ्ते कुछ दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से गायब रहे. इसी वजह से उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं. अब व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि ट्रंप आज रात 11:30 बजे एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लोग कह रहे क‍ि ट्रंप इस्‍तीफा देने वाले हैं. कुछ कह रहे हैं क‍ि बड़ा ऐलान होने जा रहा है, वो होगा जो आज तक अमेर‍िका के इत‍िहास में नहीं हुआ.

व्हाइट हाउस ने प्रेस को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार 2 सितंबर को दोपहर 2 बजे (अमेरिकी समय) यानी रात 11:30 बजे (भारतीय समय) एक ऐलान करेंगे. बस इसी के बाद नई नई थ्‍योरी सामने आ रही हैं. पिछले हफ्ते से ट्रंप पब्‍ल‍िकली नजर नहीं आ रहे हैं. इससे उनकी सेहत को लेकर तरह तरह की अफवाहें फैल रही हैं.

क्या ट्रंप इस्तीफा देंगे?

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा जिस थ्योरी की चर्चा हो रही है, वह है—क्या ट्रंप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे? भले ही यह थ्योरी अजीब लगे, लेकिन ट्रंप की सेहत को लेकर उठते सवालों के बीच यह जोर पकड़ चुकी है. पिछले शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Trump Is Dead और Where Is Trump? जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. ट्रंप 27 अगस्त को हुई व्हाइट हाउस कैबिनेट मीटिंग के बाद से पब्लिक में नहीं दिखे थे. उसी मीटिंग से उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनके हाथ पर चोट का निशान नजर आ रहा था. व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने सफाई दी कि ट्रंप के हाथ पर यह निशान लगातार हाथ मिलाने के कारण आया लेकिन अफवाहें थमी नहीं. 30 अगस्त को ट्रंप को वर्जीनिया के अपने गोल्फ क्लब में देखा गया. लेकिन तब भी इंटरनेट पर यह थ्योरी चली कि वहां दिखने वाला शख्स असली ट्रंप नहीं बल्कि उनका बॉडी डबल है. इस बीच ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लगातार एक्टिव रहे. कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि शायद आज नया राष्ट्रपति घोषित होने वाला है. वहीं, किसी ने कहा, शायद ट्रंप स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दें और तुरंत नया उपराष्ट्रपति चुना जाए.

क्या ऐलान टैरिफ से जुड़ा होगा?

कुछ जानकारों का मानना है कि ट्रंप का ऐलान ट्रेड और टैरिफ पॉलिसी से जुड़ा हो सकता है. दरअसल, हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था. इनमें से 25% को रूस से तेल खरीदने की सजा बताया गया था. भारत ने इस दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया. सोमवार को चीन में SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. तीनों नेताओं की दोस्ताना तस्वीरें वॉशिंगटन में हलचल पैदा कर गईं. इसी के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत-अमेरिका व्यापार पूरी तरह एकतरफा है और अब बहुत देर हो चुकी है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स कहती हैं कि ट्रंप अब भारत से आने वाली दवाओं पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय फार्मा इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि उसकी करीब 40% दवाइयां अमेरिका को एक्सपोर्ट होती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com