latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली के किसानों पर टूटा मुसीबत का पहाड़, खेतों में घुसा यमुना का पानी, हजारों एकड़ फसल जलमग्न

यमुना का जलस्तर बढ़ने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से फसलें डूबने लगी है

संवाददाता

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से यमुना किनारे के इलाकों में पानी भरने लगा है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र स्थित कालिंदी कुंज घाट के नजदीक किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

लगातार हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी दिल्ली यमुना के लिए छोड़ा जा रहा है जिससे यमुना किनारे बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. नदी का पानी खेतों में घुसने लगा है, जिसके चलते हजारों एकड़ में फैली हरी सब्ज़ियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. यमुना किनारे खेती करने वाले किसान मायूस और परेशान हैं क्योंकि यह लगातार दूसरे साल उनकी मेहनत पर पानी फिरा है.

मदनपुर खादर के किसानों का कहना है कि साल 2023 में भी यही हालात बने थे, जब बाढ़ जैसे हालात में उनकी खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी. सैकड़ों खेत यमुना नदी के बहाव में बह गए थे. इस साल भी पालक, पत्तागोभी, धनिया, चौलाई, मूली, भिंडी, करेला, घीया और तोरई जैसी हरी सब्जियों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. कई खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह डूब चुकी है, जबकि कई किसान पानी में घुसकर जल्दबाजी में अपनी फसल काटने को मजबूर हो रहे हैं ताकि कुछ हद तक नुकसान की भरपाई हो सके.

FLOOD ALERT IN DELHI
मदनपुर खादर में खेतों में घुसा पानी

 

पुलिस और प्रशासन की ओर से किसानों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि कई किसान अपनी बची हुई फसल को बचाने के लिए खेतों में डटे हुए हैं. एक किसान ने बताया, हमारी रोजी-रोटी यहीं से चलती है. पिछले साल भी सब बर्बाद हो गया था, इस बार फिर वही हाल हो गया. सरकार से मदद की उम्मीद है, वरना घर चलाना मुश्किल हो जाएगा।”

FLOOD ALERT IN DELHI
किसानों की कई एकड़ में लगी सब्जियां बर्बादी की कगार पर

 

ओखला बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे कालिंदी कुंज मदनपुर खादर इलाके में खेती करने वाले किसानों के लिए संकट पैदा हो गया है. इन किसानों को उम्मीद है कि जल्द से यमुना का जलस्तर कम हो और कुछ राहत मिले. मदनपुर खादर, जसोला और कालिंदी कुंज इलाके के सैकड़ों किसान इस संकट से जूझ रहे हैं. अगर जल्द पानी नहीं उतरा तो फसलें पूरी तरह से खराब हो जाएंगी और किसानों को भारी आर्थिक झटका लगेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com