latest-newsखेल

आईसीसी का ऐतिहासिक फैसला, महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में हुई पैसों की बारिश

संवाददाता

नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड कप के प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट की प्राइज मनी  में 297% की वृद्धि की गई है. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. ICC ने महिला वर्ल्ड कप के प्राइस मनी को $13.88 million कर दिया है जो भारतीय रुपय़े में 122 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होती है. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने यह फैसला लेकर महिला क्रिकेट को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. बता दें कि महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर्स के इनाम का ऐलान किया गया है जो भारतीय रुपये में लगभग 40 करोड़ रुपये  बैठती है. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को लगभग 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. ग्रुप स्टेज में एक मैच जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर यानी 30.19 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.16 करोड़ रुपये के इनाम से नवाजा जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके साथ- साथ सातवें और आठनें नंबर पर रहने वाली टीम को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. कोई टीम मैच जीते या ना जीते हर टीम को कम से कम 2 करोड़, 50 लाख रुपये देने का ऐलान आईसीसी ने किया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुरुष 2023 वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर्स थी. जो भारतीय रुपये में लगभग 88.29 करोड़ रुपये था.

क्रिकेट के लिए यह फैसला ऐतिहासिक होगा

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “यह घोषणा महिला क्रिकेट के सफ़र में एक निर्णायक मील का पत्थर साबित होगी. जय शाह ने आगे कहा, “पुरस्कार राशि में  चार गुना वृद्धि महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और इसके दीर्घकालिक विकास के प्रति हमारी स्पष्ट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारा संदेश सरल है, महिला क्रिकेटरों को यह पता होना चाहिए कि अगर वे इस खेल को पेशेवर रूप से चुनेंगी तो उनके साथ पुरुषों के समान व्यवहार किया जाएगा.”

महिला वर्ल्ड कप प्राइज मनी 

कितना मिलेगा प्राइज मनी डॉलर में प्राइज मनी भारतीय रुपए में
विनर 4.48 मिलियन 39.4 करोड़
रनर अप 2.24 मिलियन 19.71 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट 1.12 मिलियन 9.8 करोड़
ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर 34,314 डॉलर 30.19 लाख
पांचवें – छठे नंबर की टीम को 700,000 डॉलर 6.16 करोड़
सातवें और आठवें नंबर की टीम को 280,000 डॉलर 2.46 करोड़
ग्रुप स्टेज 250,000 डॉलर 2.20 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com