
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। रोहिणी में एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हाल ही में छावला इलाके के एक फार्महाउस पर हुई फायरिंग के बाद कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में बीती रात रोहिणी सेक्टर-28 में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
छावला फायरिंग केस में वांटेड थे दोनों बदमाश

पकड़े गए बदमाश हर्षदीप उर्फ अंकित उर्फ निक्की (अंबाला निवासी) और नवीन (पानीपत निवासी) बताए जा रहे हैं। दोनों कुख्यात कपिल नंदू–वेंकट गैंग से जुड़े शार्प शूटर हैं और 28 अगस्त को छावला फायरिंग केस में वांटेड थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेश में बैठे गैंगस्टर ने किया था हायर
पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया हैं। जांच में सामने आया है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर वेंकट ने इन्हें हायर किया था और झांसा दिया था कि काम पूरा करने के बाद इन्हें विदेश में सेटल करवा देगा। वेंकट हरियाणा का रहने वाला है और भारत में युवाओं को गैंग में भर्ती करने का काम कर रहा है। वह कुख्यात कपिल सागवान उर्फ नंदू (जो विदेश में है) से भी जुड़ा हुआ है।
दिल्ली पुलिस अब गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर चुकी है। सभी पर मकोका लगाया जाएगा। यही नहीं, सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों का प्रचार करने या भर्ती कराने वालों पर भी मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी। जेलों में भी सख्ती बढ़ाई जा रही है ताकि गैंगस्टर वहां से नेटवर्क न चला सकें।



