
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी पर गाली और बेहद आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा महानगर अध्यक्ष पप्पू पहलवान और पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप की ओर से दिए गए शिकायत पत्र में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर धारा-120बी के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। शालीमार गार्डन थाने में दिए गए शिकायत पत्र में मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद रिजवी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
पप्पू पहलवान ने कहा कि चुनावी यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के प्रति जिस प्रकार की अभद्र, अपमानजनक, अमानवीय और देशद्रोही भाषा का प्रयोग किया गया है, उसने सम्पूर्ण समाज को शर्मसार कर दिया है। यह बयान न केवल मातृ सम्मान का घोर अपमान है बल्कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट दर्शाता है कि जिनके पास जनता के लिए कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं बचा, वे अब दिवंगत माताओं का अपमान करने तक उतर आए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
इस अमर्यादित और घृणित आचरण के विरोध में आज शालीमार गार्डन थाने में उनके विरुद्ध औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई है। भाजपा महानगर यह मांग करती है कि प्रशासन तत्काल कठोरतम कानूनी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश के नेतृत्व और मातृदृसम्मान का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
वही, शालीमार गार्डन के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि पप्पू पहलवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत पत्र दिया है। पुलिस की ओर से शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।



