
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी, स्नैचिंग और खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में सफलता पाई है। पुलिस के अनुसार, ग्रामीण जोन के अलग-अलग थानों और साइबर/सर्विलांस टीम ने अलग-अलग कम्पनियों के कुल 250 मोबाइल फोन बरामद किए है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
ऐसे हुए मोबाइल बरामद
यह कार्रवाई CEIR (सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर की गई। ग्रामीण जोन साइबर/सर्विलांस टीम ने तकनीकी सबूतों और मैनुअल इनपुट की मदद से इन मोबाइलों को बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में सर्विलांस तकनीक, लोकेशन ट्रैकिंग और साइबर टूल्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे मोबाइल बरामदगी संभव हो सकी।


पुलिस की इस पहल से मोबाइल चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत मिली है। बरामद मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले स्वामियों ने पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया।



