
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग जिनका 11 अगस्त को इंदिरापुरम के यशोदा मेडीसिटी अस्पताल में हार्ट अटैक आने पर निधन हो गया था उनकी तेरहवी की रस्म और शोकसभा शनिवार दोपहर दो बजे कवि नगर स्थित डायमंड पैलैस बैंकवेट में होगी। आशीष गर्ग अपने पीछे परिवार में पत्नी निधि गर्ग, विवाहित पुत्र आयुष गर्ग और पुत्री अनुष्का गर्ग को छोड गए हैं।
बता दें कि यशोदा अस्पताल में जिला जज को हार्निया की नियोजित सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई थी। वह सोमवार को बाथरूम गए थे। उन्हें वहां अचानक हार्ट अटैक आ गया जिस कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी शव यात्रा में तमाम अधिवक्ता और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामाजिक और राजनैतिक लोग भी शामिल हुए।
दिवंगत न्यायधीश आशीष गर्ग मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले रहने वाले थे। वह वर्ष 2011 में पहली बार आगरा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज बने। अपने कार्यकाल में वह छह वर्ष तक वह प्रतिनियुक्ति पर हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार और स्पेशल विजिलेंस आफिसर के रूप में तैनात रहे। वह रायबरेली में अपर सत्र न्यायाधीश और स्पेशल जज के रूप में तैनात रहे। वर्ष 2023 से 2025 तक वह मथुरा के जिला जज रहे। 5 मई 2025 को उन्हें गाजियाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। डायमंड पैलेस स्थित शोकसभा में बडी संख्या में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक हस्तियों के साथ पुलिस, अधिवक्ता और प्रशासन के अधिकारियों के शामिल होंने की उम्मीद है।



