
संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी पूनम मिश्रा का अपर पुलिस उपायुक्त रैंक पर प्रमोशन होने पर पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा रैंक प्रतीक चिह्न लगाकर प्रमोशन की हार्दिक बधाई दी गई ।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने पूनम मिश्रा के समर्पण, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूनम मिश्रा ने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रमोशन उनके कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है। समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया और बधाई दी।
पदस्थापन के बाद अपर पुलिस उपायुक्त पूनम मिश्रा ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का पालन और अधिक निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ करेंगी और गाजियाबाद की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने का प्रयास करेंगी।



