
संवाददाता
गाज़ियाबाद। सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, इनर व्हील क्लब ऑफ गाज़ियाबाद गोल्फलिंक्स ने आज कुष्ठ आश्रम की महिलाओं को लेडीज़ गाउन वितरित किए। यह पहल उन महिलाओं की विशेष मांग के अनुरूप की गई, जो उन्होंने क्लब की पिछली यात्रा के दौरान रखी थी।
इस सेवा परियोजना में क्लब के कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें — अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव डॉ. शीतल मलिक, पूर्व अध्यक्ष अल्का अग्रवाल, छवि गुप्ता कृशांगी सिंह, रचना अग्रवाल, पूनम यादव एवं कोमल चौधरी शामिल रहीं। सभी ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया और लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।



