
संवाददाता
गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी में पानी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अब आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की एंट्री हो गई है। चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है कि जिला गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी की 12 लाख आबादी प्यास और अपमान से तरस रही है लेकिन सरकार चयन की नींद सोई हुई है। पीने के पानी की किल्लत हो या शमशान घाट का अभाव, यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि खुला जन विरोधी अपराध है।
शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठे हैं जबकि जनता रोजाना अपने हक के लिए संघर्ष कर रही है। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी काशीराम पानी के अधिकार और शमशान घाट की मांग को लेकर आरटीआई सर्विस रोड पर 3 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर है। मैं खोड़ा कॉलोनी की जनता के जल और शमशान घाट अधिकार के संघर्ष में बहुत जल्द शामिल होऊंगा। जनता के पानी और शमशान घाट के अधिकार की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक शासन जनता को उसका हक नहीं देता।




