
संवाददाता
रायबरेली। एक कार्यक्रम के सिलसिले में रायबरेली पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हो गया। स्वागत के दौरान दो युवकों ने उन पर हमला करते हुए थप्पड बरसा दिए।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली पहुंचे। वे यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा था। तभी दो युवकों ने पहले माला पहनाई फिर दनादन थप्पड बरसा दिए। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने घेरे में ले लिया।
इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर पीटा। फतेहपुर जाते समय रायबरेली में कार्यकर्ताओं से मिलने स्वामी प्रसाद मौर्य रूके थे। कार्यक्रम का आयोजन मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराह पर आयोजित किया गया था। बता दें कि कांवड यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया था।



