
संवाददाता
गाजियाबाद । साइबर क्राइम को रोकने के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बडे पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूल-कॉलेजों के अलावा सोसाइटियों में शिविर लगाकर लोगों को निवेश के नाम पर चल रही ठगी के प्रति सचेत किया गया। इसी के तहत सिहानी गेट थाना पुलिस की साइबर सेल ने नेहरू नगर स्थित एसडी ग्लोबल शंभू दयाल इंटर कॉलेज साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साइबर प्रभारी निरीक्षक प्रताप बालियान ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट विषय पर विस्तार से जानकारी एवं बचाव के तरीके बताएं। साथ ही किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करने की सलाह दी। वहीं फोन पर किसी को अपना ओटीपी साझा न करने का भी सुझाव दिया गया।

उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती है इसीलिए किसी के डर, बहकावे और परेशान से ना हों। साथ ही किसी को ऑनलाइन पेमेंट और अन्य प्रकार से ट्रांजैक्शन न करने की भी सलाह दी।
इसके अलावा कोतवाली प्रभारी एसीपी रितेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक विजयनगर व पुलिस टीम की ओर से थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत सिद्धार्थ विहार स्थित गौर सिद्धार्थम् सोसाइटी सिद्धार्थ विहार में नागरिकों के साथ एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस दौरान रेजिडेंट्स को किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि या ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई।



