latest-newsदेश

48वां दिन– 18वीं लोकसभा के संसद सत्र यूं हो रहे बर्बाद, एक-एक दिन का हिसाब देखिए

संवाददाता

नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है लेकिन वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर विपक्षा का गतिरोध जारी है। विपक्षी दलों ने आज (05 अगस्त 2025) भी कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। वहीं, एनडीए के सांसदों की भी बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। लोकसभा में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर गतिरोध आज भी जारी रहा। लोकसभा में हंगामे के बीच गोवा विधानसभा में एसटी के लिए सीटें रिजर्व करने का प्रावधान करने से संबंधित बिल बिना चर्चा के पास हो गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर (06 अगस्त 2025, सुबह 11 बजे तक) के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई।

आइए देखते हैं कब-कब विपक्षी दलों ने 18वीं लोकसभा में विवाद पैदा किया और हंगामा करके सदन की कार्यवाही को बाधित किया-

48वां दिन
05 अगस्त 2025
विवाद- SIR पर बहस को लेकर विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस की मांग करते हुए अपना विरोध जारी रखा और इसे वापस लेने का आग्रह किया। लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही कुछ समय तक जारी रखी। नारेबाजी और हंगामा आसन से बार-बार अपील के बाद भी नहीं रुका। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान करने वाला बिल बिना चर्चा के लोकसभा से पारित हो गया है। एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में आसन से संध्या राय ने बिल को पारित किए जाने के लिए और ध्वनिमत से यह पारित हो गया। विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वे संसद की गरिमा को गिरा रहे हैं और देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल बाधित होने पर यह टिप्पणी की। बिरला ने यह भी कहा कि विपक्ष के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से सदन में गतिरोध पैदा कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं हैं।

47वां दिन
04 अगस्त 2025
विवाद- SIR मामले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा
संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है। लेकिन, विपक्ष है कि हंगामा कर कार्यवाही को बाधित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। एक बार फिर बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर जारी विवाद ने संसद के मानसून सत्र को ठप कर दिया है। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों के नारे लगाने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज सदन की स्थिति देखकर मुझे दुख हुआ। सभी दलों ने मिलकर राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक पर चर्चा करने और उसे पारित करने का फैसला किया था। आपको बता दें कि मानसून सत्र में अबतक केवल 2 दिन ही कामकाज हुआ है। इन दो दिनों में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई थी।

46वां दिन
01 अगस्त 2025
विवाद- बिहार SIR विवाद पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा स्थगित
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की कि वे प्रश्नकाल जैसे अहम समय में हंगामा न करें, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष ने नारेबाजी बंद नहीं की और इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में जारी SIR पर कहा, ‘हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।’ सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे फिर से शुरू होते ही विपक्षी सदस्य आसन के निकट पहुंचकर ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे। सदन में व्यवस्था न बनते देख लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई 2025 को हुई थी और आज (1 अगस्त 2025) सदन की कार्यवाही का 10वां दिन था। सदन में इस दौरान एसआईआर सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से एक बार भी शून्यकाल तथा प्रश्नकाल नहीं हो पाया और न ही कोई कामकाज सामान्य तरीके से हो पाया है।

45वां दिन
31 जुलाई 2025
विवाद- SIR पर विपक्ष का हल्ला बोल, कार्यवाही स्थगित
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर बेपटरी हो गई है। लोकसभा में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका, प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जैसे जी सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष तब भी जोरदार हंगामा करता रहा, इसके बाद सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। लोकसभा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए टैरिफ के ऐलान पर बयान दिया। पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुईं। समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुईं। आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी। देशहित में जरूरी हर कदम उठाएंगे। लोकसभा की कार्यवाही पीयूष गोयल के बयान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। अब लोकसभा की कार्यवाही 1 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) सुबह 11 बजे शुरू होगी।

44वां दिन
25 जुलाई 2025
विवाद- SIR पर हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित
लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर मानसून सत्र के लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अगले सप्ताह सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत हुए 5 दिन हो चुके हैं लेकिन आज तक निचले सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका। आज पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे। बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों के तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर निराशा जताते हुए कहा कि मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि सदन को नियोजित तरीके से बाधित किया जा रहा है। असहमति जताने का यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह सदस्यों का समय होता है जिसमें वे प्रश्न पूछते हैं और सरकार की जवाबदेही तय करते हैं। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई।

43वां दिन
24 जुलाई 2025
विवाद- लोकसभा में SIR और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा 

संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई 2025 को शुरू हुआ। आज यानी गुरुवार 24 जुलाई को सत्र का चौथा दिन है। सत्र का पहला तीन दिन यूं ही बर्बाद हो चुका है। विपक्षी दलों की ओर से विभिन्‍न मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा के स्‍पीकर ओम ब‍िरला को यहां तक कहना पड़ गया किया गली छाप व्‍यवहार को संसद के अंदर तक लाया जा रहा है। बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी और प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद दोनों सदनों के वेल में पहुंचे, जिससे दोपहर बाद की कार्यवाही पूरी तरह ठप हो गई। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, कुछ ही मिनटों में जनतादल (यूनाइटेड) के सांसद गिरीधारी यादव ने बिहार में रेल नेटवर्क के विकास पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस बीच, विपक्षी सदस्यों ने SIR के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सदन को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, जहां बीजेपी सांसद संध्या राय ने संसदीय दस्तावेजों को सदन में पेश किया और दो विधेयकों को संसद में रखा गया, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहा, जिससे कार्यवाही दोबारा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। दोपहर बाद जब सदन फिर से बैठा, तो हंगामा थमने की बजाय और तेज हो गया। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार (25 जुलाई 2025) तक के लिए स्थगित कर दी गई।

42वां दिन
23 जुलाई 2025
विवाद- लगातार हंगामे के बीच लोकसभा स्थगित
संसद का मानसून सत्र चल रहा है। आज फिर संसद में पक्ष- विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिली। विपक्ष SIR के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर और ऐसे कई मुद्दों पर विपक्षी सांसदों का हंगामा दोपहर दो बजे के बाद भी जारी रहा। पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने सांसदों से शांति बनाए रखते हुए सदन में व्यवस्था बनाने और कार्यवाही चलाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने हंगामा नहीं थमता देख महज 3-4 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार, 24 जुलाई की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

41वां दिन
22 जुलाई 2025
विवाद- उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर सियासी घमासान
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामे के कारण लोकसभा 23 जुलाई 2025 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन की तरह आज भी सदन में हंगामा पसरा रहा। तो वहीं जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसने सियासी हलचल पैदा कर दी है। लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि सरकार हर मसले पर चर्चा के लिए तैयार है। फिर भी आप हंगामा कर रहे हैं। आप सदन के भीतर प्लेकार्ड दिखा रहे हैं जो नियमों के खिलाफ है। हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। काफी कोशिश के बाद भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी।

40वां दिन
21 जुलाई 2025
विवाद- सत्र शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और जैसा कि उम्मीद थी, सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर नारेबाजी कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 12 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा में फिर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। फिर कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी थमी नहीं। इसके बाद पीठासीन, संध्या राय ने कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। चार बजे जैसी ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पीठासीन ने सदन की कार्यवाही को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

26 फरवरी से 28 मार्च तक बजट सत्र के पहले भाग में भी बडा व्यवधान विपक्षा की तरफ से डाला गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com