
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । मध्य जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने झपटमारों और ऑटो-लिफ्टरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस टीम ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर दो अन्य झपटमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक झपटा गया मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है। जबकि अपराधों में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिलें और तीन चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है।
मध्य जिले के एडीशनल डीसीपी ऋषि कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना विवेक उर्फ सनी चोरी की गाड़ियाँ उचक्कों को 1,000/- प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर देता था। दूसरा आरोपी मोहम्मद समीर उर्फ टाटा पहले भी 10 से ज़्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
इस गिरोह के खिलाफ चार ज़िलों में स्नैचिंग, मोटर वाहन चोरी और चोरी के सात मामले दर्ज हैं। गिरोह को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ तकनीक और मैन्युअल निगरानी के सहारा लिया था।
एडीशनल डीसीपी ने बताया कि 2 अगस्त की रात 11 बजे बजे, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जिनमें विवेक उर्फ सनी, मोहम्मद समीर उर्फ टाटा, और एक नाबालिग दो चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शिवाजी पार्क के पास मिंटो रोड बस स्टैंड पर छीन/चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए आएगा। उनसे एक चोरी की स्कूटी आशु नाम के व्यक्ति को देने की भी उम्मीद थी, जो कथित तौर पर अपने साथियों को
ऐसे चोरी के वाहनों का इस्तेमाल करके अलग-अलग जगहों पर स्नैचिंग और चोरी करने के लिए तैनात करता है। इस सूचना के आधार पर, तुरंत जाँच शुरू की गई।

स्पेशल स्टाफ के प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई ओमवीर त्यागी, एएसआई प्रमोद, हेड कांस्टेबल मुनेश शर्मा, विकास कुमार, धीरज, प्रवीण और सुरेंद्र, मनीष, कांस्टेबल लोकेंद्र, सूरजपाल, मनीष और गौरव शामिल थे।
टीम की सुपरविजन का काम एसीपी/ऑपरेशन (आईपीएस), सुलेखा जगरवार की निगररानी में हुआ। मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने शिवाजी पार्क, मिंटो रोड बस टर्मिनल के पास जाल बिछाया। कुछ देर बाद, दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन संदिग्ध नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर से आते दिखाई दिए। टीम ने बस टर्मिनल पर तीनों को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर, पल्सर मोटरसाइकिल (गहरे भूरे रंग की) के सवार ने अपनी पहचान विवेक उर्फ सनी (21) के रूप में बताई, और उसके पीछे बैठा व्यक्ति 17 साल का एक नाबालिग था। यह गाडी थाना राजौरी गार्डन, पश्चिमी दिल्ली से चोरी की गई थी। दूसरी मोटरसाइकिल (यामाहा, लाल) पर सवार ने अपनी पहचान मोहम्मद समीर उर्फ टाटा (24) के रूप में बताई। वह मोटरसाइकिल भी थाना पटेल नगर से चुराई गई थी। उसके पास से एक छीन लिया हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ, जिसकी रिपोर्ट थाना दरियागंज में दर्ज है।
पूछताछ करने पर, विवेक उर्फ सनी ने खुलासा किया कि ज़ाकिर हुसैन कॉलेज के पास तीन और चोरी की स्कूटियाँ खड़ी थीं, जिन्हें दोबारा बेचने का इरादा था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने तीन स्कूटी बरामद कीं। जो वज़ीराबाद, हरिनगर और केशवपुरम थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।
पूछताछ से हुए खुलासे से पता चला कि विवेक और उसका नाबालिग सहयोगी पिछले 3-4 महीनों से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में झपटमारी और वाहन चोरी में सक्रिय रूप से शामिल थे। आरोपी विवेक ने यह भी स्वीकार किया कि वह झपटमारों को चोरी की गाड़ियाँ 1,000 प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर देता था। बता दें कि मध्य जिला पुलिस का स्पेशल स्टाफ इन दिनों चोरी झपटमारी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभिशन ख्ला रहा है।



