
संवाददाता
गाजियाबाद । लोनी क्षेत्र की पूजा कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्चे के पिता राशिद ने दोपहर करीब 3 बजे ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस को अपहरण की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व में थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी सरवन कुमार और उनकी टीम हरकत में आ गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलोनी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और कुछ ही घंटों में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी सरवन कुमार जब बच्चे को गोद में लेकर पुलिस चौकी पहुंचे, तो वहां मौजूद माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। भावुक पिता ने कहा, “हमें उम्मीद नहीं थी कि अब अपने बच्चे को दोबारा देख पाएंगे, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने हमें वो खुशी लौटाई है जो हमारे लिए सब कुछ है।”
बच्चे की मां भी बेटे को पाकर रो पड़ीं और दोनों पति-पत्नी ने पुलिस का तहे दिल से आभार जताया। बच्चे को गोद में लिए सरवन कुमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वे मानवता और जिम्मेदारी का प्रतीक बनकर उभरे हैं।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। बच्चे को सुरक्षित ढूंढ लिया गया है। हालांकि, अपहरणकर्ता अभी गिरफ्त से बाहर है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



