
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में हो रहे जलभराव के विरोध में आम आदमी पार्टी, भाजपा सरकार को लगातार निशाना साध रही है. इसी कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने मेयर कार्यालय के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप पार्षद धरने पर बैठ गए और दिल्ली सरकार को फेल बताते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, महेश कुमार के साथ अन्य आप पार्षद शामिल रहे.
इस दौरान पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि मंगलवार को हुई बारिश ने भाजपा सरकार के खोखले वादे की पोल खोल दी. दिल्ली में कनॉट प्लेस जैसा इलाके में जलभराव देखा गया. वहीं पूर्व डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली को जलभराव से मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन मंगलवार को थोड़ी सी बारिश में पूरी दिल्ली में जलभराव हो गया. कनॉट प्लेस में 4 फीट तक पानी जमा हो गया और दुकानों में भी पानी घुस गया.
मेयर पर लगाया लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है इसके बावजूद कोई काम नहीं हुआ. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पांच महीने में दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया और मेरा राजा इकबाल सिंह भी नाकाम साबित हुए हैं.



