
संवाददाता
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे आ गए हैं। अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी सीपी उपाध्याय को हरा दिया है। जबकि महासचिव का पद अखिलेश शर्मा ने जीता है।
इस बार अध्यक्ष पद की रेस में राकेश पांडेय उर्फ ’बबुआ’ ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. सी.पी. उपाध्याय को 191 मतों से पराजित कर नया इतिहास रच दिया।
राकेश पांडेय को कुल 2,121 मत प्राप्त हुए, जबकि डॉ. सी.पी. उपाध्याय को 1,928 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस कड़े मुकाबले में बबुआ की जीत को उनके समर्थकों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया।
वहीं, महासचिव पद के लिए हुए मुकाबले में अखिलेश कुमार शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 2,885 वोट हासिल किए। उन्होंने राय साहब यादव को 937 मतों से हराया, जिन्हें 1,948 मत प्राप्त हुए।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान 23 जुलाई को संपन्न हुआ था। कुल 9,718 पंजीकृत मतदाताओं में से 8,337 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि नई टीम एसोसिएशन के कार्यों को किस दिशा में लेकर जाती है। अधिवक्ताओं की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।



