
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली में दो दिनों से हो रही बारिश ने जहां लोगों को भारी उमस से राहत दी है और प्रदूषण का स्तर भी सुधरा है लेकिन वहीं कई इलाकों में मुसीबत भी बढ़ा दी है. बारिश की वजह से कई इलाकों और प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से शाहदरा के एरिया में तमाम क्षेत्र जलमग्न हो गए.वहीं कृष्णा नगर हो या सूरजमल विहार जैसा महंगा एरिया या निचली कॉलोनी ज्वाला नगर, विश्वास नगर सभी जलमग्न हो गए. सारी सड़कों और गलियों में पानी भर गया जिससे पैदल चलने वालों को काफी कठिनाई हो रही है और कई बाइक के तो टायर भी डूब रहे हैं.राजधानी में भी बीती रात तेज बरसात हुई वहीं, मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में तेज बारिश
मनीष सिसोदिया ने रेखा सरकार पर साधा निशाना
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, “पटपड़गंज विधानसभा का क्या हाल बना दिया है बीजेपी ने… बीजेपी के विधायक और उनके हफ़्तावसूली छर्रें दुकानदारों की जाति–धर्म पूछकर उनका खून चूसने में व्यस्त हैं…और पूरी विधानसभा बाढ़ में डूबी हुई है”
बारिश को लेकर राजनीति भी जारी
लगातार हो रही बारिश और कई इलाकों में हुए जलभराव ने दिल्ली के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. तेज बारिश की वजह से कई सड़के जलमग्न हो गई. जिसको लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर जलमग्न सड़क का वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बता दें कि आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसमें एक व्यक्ति वेस्ट विनोद नगर की एक रोड को स्विमिंग पूल बताकर तैर रहा है.



