
संवाददाता
नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन विपक्षी सांसदों के हंगामे में निकल गया. लगभग पूरे दिन विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पायी. ऑपरेशन सिंदूर, बिहार चुनाव वोटर लिस्ट समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहा. विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का अप्रत्याशित इस्तीफा भी विपक्षी दलों के विरोध का एक एजेंडे में रहा. मंगलवार को भी हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी. विपक्षी नेताओं ने संसद के ‘मकर द्वार’ के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे प्रमुख नेता चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए तख्तियां और पोस्टर लहराते देखे गए. राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा एसआईआर अभियान और धनखड़ के इस्तीफे पर चर्चा की मांग के बाद स्थिति और बिगड़ी.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनटों में ही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही निर्धारित समय पर शुरू हुई. प्रश्नकाल के दौरान रेलवे से जुड़े प्रश्न उठाए गए. बिहार की जेडीयू सांसद लवली आनंद ने रेल से जुड़े मुद्दे उठाये. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका जवाब दिया. इस दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सांसदों से संसद की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. ऐसा ही हाल राज्यसभा में भी रहा. विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई. हालांकि विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरु हुई लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा. बाद में पीठासीन अध्यक्ष ने इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे फिर से शुरू हुई. हालांकि विपक्षी सांसदों का हंगामा फिर जारी रहा. पीठासीन अध्यक्ष ने सांसदों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया लेकिन वे शांत नहीं हुए. बाद में लोकसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा में भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.



