latest-newsदेश

नकली देश, नकली झंडे, नेताओं संग फोटो भी नकली… 4 देशों के दूतावास का अकेले एम्बेसडर

गाजियाबाद में चार-चार देशों के फर्जी दूतावास, यूपीएसटीएफ ने फ्रॉड हर्षवर्धन जैन को किया गिरफ्तार

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद । वेस्ट आर्कटिक, साबाेरगा, पाेयूलविया लाेडाेनिया… क्या आपने कभी इन देशों के नाम सुने हैं? दरअसल, ये देश हैं ही नहीं मगर फिर भी इनका उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दूतावास था. हैरान न होना, इस दूतावास की कहानी अगर आप सुनेंगे तो माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, गाजियाबाद के कविनगर में एक आलीशान कोठी में यह दूतावास बनाया गया था. इसे लेकर जो भंडाफोड़ हुआ है, उसे जानकर हर कोई सन्न है.

फर्जी ऑफिस के अंदर उसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी मॉर्फ की गई तस्वीरों को लगा रखा था. ताकि लोगों को लगे कि वाकई वो कोई बड़ा अधिकारी है. हर्षवर्धन खुद को इन चार फर्जी देशों का कॉन्सुल/एम्बेसडर बताता था. वो इसके जरिए अवैध कारोबार भी करता था. हर्षवर्धन का मुख्य काम था- बेरोजगारों को विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाना.

चार लग्जरी कारें बरामद

यूपी एसटीएफ ने छापेमारी में हर्षवर्धन की इस कोठी से डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी 4 लग्जरी कारें. काल्पनिक माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की फर्जी मोहर के साथ कूटरचित दस्तावेज, 2 फर्जी पैन कार्ड, 2 फर्जी प्रेस कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें, 44.7 लाख रुपये नकद, कई देशों की विदेशी मुद्रा, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और कई कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए. हर्षवर्धन ने कोठी में इन चार देशों के नकली झंडे तक लगा रखे थे.

36c27b6d F195 4950 98f0 4c7b9227a06e

हवाला का रैकेट चलाता था

हर्षवर्धन का यह अवैध कारोबार केवल भारत तक सीमित नहीं था, वह शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चला रहा था, जिसके तार विदेशी अपराधियों से जुड़े होने की आशंका है. उसका नेटवर्क लोगों को विदेशों में नौकरी और व्यापार के अवसर दिलाने के नाम पर ठगी करता था. फर्जी दस्तावेजों और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहा था.

8dc1313a 8061 4ffd A2e7 Ba8051e9eb85

इंटरनेशनल कनेक्शन्स की जांच

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- हर्षवर्धन का यह रैकेट संगठित और सुनियोजित था. वह काल्पनिक देशों के नाम पर लोगों को ठगने के साथ-साथ अवैध धन के लेन-देन में भी लिप्त था. हम इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच कर रहे हैं. हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है की 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था ।

9c32c7cd D7b3 4b35 9b30 Cf5a20114fbc

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच

हर्षवर्धन के खिलाफ कविनगर थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी, और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. एसटीएफ ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों और हवाला रैकेट के विदेशी कनेक्शनों का पता लगाया जा सके.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com