latest-newsदेश

आप नेताओं पर ईडी का शिकंजा, एक साथ तीन घोटालों में केस दर्ज

दिल्ली में आप की सत्ता खत्म होने के बाद भी मुसीबतें जारी हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तीन नए केस दर्ज किए हैं

संवाददाता

नई दिल्ली । दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली नई सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दो दिन पहले ही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में हुए कथित घोटाले को लेकर एसीबी की जांच होने के बाद आज ईडी ने तीन और नए कथित घोटालों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए हैं.

दरअसल, ईडी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त हुए तीन अलग-अलग घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज कर लिए हैं. इन घोटालों में अस्पताल निर्माण, सीसीटीवी और शेल्टर होम घोटाले के मामले शामिल हैं. इन घोटालों को लेकर ईडी ने केस दर्ज किए हैं. अब जल्द ही आप के बड़े नेताओं को पूछताछ के लिए ईडी समन भेज सकती है. बता दें कि अस्पताल निर्माण घोटाले में 5590 करोड़ रूपये की हेराफेरी का आरोप है. इस केस में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका सवालों में है. एसीबी पहले से ही इस मामले में जांच कर रही है.

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 2018-19 में 24 अस्पताल प्रोजेक्ट्स मंजूर किए थे. इनमें 6 महीने में सात आईसीयू अस्पताल बनने थे पर 3 साल बाद भी काम अधूरा है. इन अस्पतालों पर 800 करोड़ रूपये खर्च हुए लेकिन सिर्फ 50% ही काम हुआ. इसी तरह लोकनायक अस्पताल में बन रहे 22 मंजिला ब्लॉक की लागत 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ हो गई.

कई जगहों पर बिना मंजूरी के निर्माण

दिल्ली के अस्पतालों को हॉस्पिटल इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (हिम्स) से 2016 में जोड़ा जाना था, लेकिन वह भी पेंडिंग है. इसको जानबूझकर टालने का आरोप है. वहीं, सीसीटीवी घोटाले में 571 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. वर्ष 2019 में दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) को ठेका मिला, लेकिन काम समय पर नहीं हुआ. 17 करोड़ का जुर्माना बीईएल पर लगाया गया, लेकिन बाद में बिना कारण माफ कर दिया गया. आरोप है कि इसके बदले में सत्येंद्र जैन को ठेकेदारों के जरिए 7 करोड़ की रिश्वत दी गई.

शेल्टर होम डूसिब घोटाला

आप सरकार के समय दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डूसिब) से जुड़े कई घोटाले सामने आए हैं. फर्जी एफडीआर के ज़रिए 207 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है. Body:इसके अलावा आरोप है कि पटेल नगर में 15 लाख रूपये का सड़क निर्माण में घोटाला किया गया. फर्जी कागज़ और लॉकडाउन में दिखाया गया काम 250 करोड़ का शेल्टर होम घोटाला घोस्ट वर्कर के नाम पर सैलरी, पैसा नेताओं तक कमीशन में पहुंचाने का आरोप भी लगा है. सीबीआई और एसीबी भी इन मामलों की जांच में जुटी हैं. उन्हीं की एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए हैं. जल्द ही आप नेताओं से इन मामलों में पूछताछ हो सकती है.

मजिंदर सिंह सिरसा का आप पर हमला

दिल्ली सरकार में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि AAP ने दिल्ली को खूब लूटा है.अखबारों और टीवी पर हज़ारों करोड़ रुपये खर्च करके अरविंद केजरीवाल ने सोचा कि उन्होंने अपनी ईमानदार छवि बना ली है.अरविंद केजरीवाल ने हर चीज में धोखाधड़ी की है ये दिल्ली के घोटाले हैं. पंजाब के घोटाले अलग से है.पंजाब को उन्होंने अब लूटने का ठिकाना बना रखा है, आप की सारी लुटेरों की फौज आजकल पंजाब में है, लेकिन वो ये भूल गए हैं कि आपको जब दिल्ली का हिसाब देना पड़ रहा है तो पंजाब का भी हिसाब देना पड़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com