
संवाददाता
गाजियाबाद। श्रावण महीने में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया है। सोमवार को पुलिस उपायुक्त (सिटी) धवल जायसवाल ने मेरठ रोड पर स्थित कांवड़ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कांवड़ियों और आम जनता के बीच बढ़ती भीड़ तथा संभावित टकरावों को देखते हुए, गाजियाबाद पुलिस ने इस बार अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं। पूरे कांवड़ रूट पर लगभग 1600 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
गाजियाबाद से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, और गुजरात जैसे राज्यों की ओर जाने वाले लाखों कांवड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने हर 700 से 800 मीटर पर बीट सिस्टम स्थापित किया है। इसके साथ ही, मेरठ रोड की एक सड़क कांवड़ियों के लिए पूरी तरह से आरक्षित कर दी गई है, जिससे उनकी आवाजाही में कोई परेशानी न हो।
डीसीपी सिटी ने कहा, “सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि श्रद्धालु एक सुरक्षित माहौल में अपनी आस्था की यात्रा पूरी कर सकें।”
गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगाजल अर्पण के साथ समाप्त होगी।



