
संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यव्यापी वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत गाजियाबाद में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। मोहननगर स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा और पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने मिलकर पौधरोपण किया।
कर्तव्यों की याद दिलाता है वृक्षारोपण
इस अवसर पर मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। पुलिस विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण में निभाई जा रही भूमिका सराहनीय है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से पर्यावरण-अनुकूल पहलें अपनाने की अपील की।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस उपायुक्त निमिष पाटील ने नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह हरित भविष्य के लिए अपना योगदान दे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता कुमारी यादव, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह (साहिबाबाद) समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।



