
संवाददाता
मेरठ। कांवड यात्रा को लेकर मंगलवार को मेरठ में एक हाईलेवल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण ने कांवड यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में सभी विभागों ने अपनी ओर से की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कांवड यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है। इस बार इस यात्रा में 4 करोड कांवडियों के शामिल होने की संभावना है।
बैठक में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के अधिकारी शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश के राजीव कृष्ण ने बताया- 11 जुलाई से पूरे कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को ढका जाएगा। दुकानें खुलेंगी, लेकिन पर्दे से ढकी रहेंगी। पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया। 10 जुलाई की रात से यह लागू हो जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। शहर में एक लेन में कांवड़िए और दूसरी लेन में छोटे वाहन चलेंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों के साथ सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी भी हैं।
मेरठ कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक मे मेरठ, बरेली और आगरा जोन के अधिकारियों के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल रहे।



