
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाशों ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
शुक्रवार रात करीब 1:00 बजे नरेला में मुठभेड़ : राजधानी दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के नरेला इलाके में बीती रात करीब 1:00 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दो कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस और आरोपी दोनों ही तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई और आखिरकार पुलिस में बदमाशों के पैर में गोली मार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी बदमाशों ने रोहतक में हत्या को दिया था अंजाम : आरोपी बदमाशों ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.सूत्रों के मुताबिक हिमांशु भाऊ गैंग के ये शूटर हैं जिन्होंने गैंगवॉर में इस वारदात को अंजाम दिया था.स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था रात को जब यह आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पैर में गोली मारी.
दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती : बदमाश अस्पताल में है जिसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान मोहित और भूमित के रूप में हुई है .जब स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल की टीम ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर ही गोली चला दी. गोली लगने की वजह से दोनों बदमाशों को नजदीकी बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके बाद वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी.
पुलिस टीम के ऊपर बदमाशों ने चलाई तीन राउंड गोलियां : पुलिस टीम के ऊपर बदमाशों की तरफ से तीन राउंड गोलियां चलाई गई वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस की तरफ से चार राउंड गोलियां चलाते हुए आरोपियों के पैर पर गोली मारी गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एनकाउंटर की यह घटना रात करीब 1:00 बजे हुई. बताया जा रहा है कि नरेला फ्लाईओवर के पास पुलिस ने ट्रैप लगाया था जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा बदमाश गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस के अनुसार,आरोपी ललित उर्फ नेपाली दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और कई मामलों में अदालत द्वारा “फरार” घोषित किया जा चुका है. ललित एक आपराधिक मामले में 14 साल की सजा पा चुका है जो साकेत थाने में दर्ज था।. उसके पास से एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं.
राजधानी दिल्ली में बढ़ी क्राइम की घटना: दरअसल, बीतों कुछ दिनों से देश की राजधानी में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. बॉर्डर से सटे हुए के कारण अपराधी अपराध करके अन्य राज्यों में भागने में कामयाब हो जाते है लेकिन ऐसे में दिल्ली पुलिस काफी सर्तक नजर आ रही है. अभी बीते कुछ दिनों पहले ही साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सनलाइट कॉलोनी थाने की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात और वांछित लुटेरा ललित उर्फ नेपाली मुठभेड़ में घायल हुआ था. यह मुठभेड़ राजधानी दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड इलाके के पास हुई.



