
संवाददाता
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को नमाज को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यदि यहाँ नमाज अदा की गई, तो वे भी कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस स्थिति को देखते हुए, सुरक्षा के मद्देनजर आज कलेक्ट्रेट परिसर में पीएसी बल तैनात किया गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता विभिन्न समूहों में बंटकर परिसर में उपस्थित हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं जुम्मे की नमाज न अदा की जाए। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है।



