latest-newsदेश

तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में बलास्ट, 8 मजदूरों की मौत, 26 अन्य जख्मी, पीएम मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

सभी घायलों को नजदीकी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कार्य जारी है.

विशेष संवाददाता

संगारेड्डी । तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में एक भयानक हादसा हुआ. सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में रिएक्टर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. इस हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है. और 26 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की.

तेज धमाके से उड़ी बिल्डिंग, कर्मचारी 100 मीटर दूर गिरे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिएक्टर में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट इतना तीव्र था कि कई कर्मचारी 100 मीटर दूर तक जाकर गिरे. बिल्डिंग का उत्पादन विभाग पूरी तरह से ढह गया, जबकि एक अन्य इमारत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा.

8 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

इस हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 26 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाज़ुक है. सभी को नजदीकी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद 11 दमकल गाड़ियां और राहत टीम मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं. मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया है.

जिला प्रशासन सक्रिय, जांच के आदेश

संगारेड्डी कलेक्टर प्रवीण्या और एसपी परितोष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बचाव दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी जो यह पता लगाएगी कि रिएक्टर फटने की असली वजह क्या थी.

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

इस दुर्घटना ने एक बार फिर फैक्ट्रियों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की गंभीरता को सामने ला दिया है. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के मानक सही तरीके से लागू नहीं किए गए थे.

जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

इस दर्दनाक हादसे ने न केवल कई परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि प्रशासन को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. यदि समय रहते सुरक्षा उपाय अपनाए गए होते, तो यह जानलेवा हादसा टाला जा सकता था. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com