
विशेष संवाददाता
इटावा। इटावा में यादव कथावाचक से बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है। कथावाचक के साथ बदसलूकी के विरोध में गुरुवार को यादव बिरादरी के कई संगठनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की साथ ही पुलिस पर पथराव किया। बवालियों को खदरने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। भीङ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
कथावाचक के साथ मारपीट की घटना ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। दांदरपुर गांव में प्रदर्शन कर रहे यादव समाज और अहीर रेजिमेंट से जुड़े युवाओं की पुलिस से भिङंत हो गई । अहीर रेजिमेंट ने कथा वाचक के साथ बदसलूकी के मामले में प्रदर्शन का आह्वान किया था । प्रदर्शनकारी गांव-गांव जाकर लोगों की जाती पूछनी शुरू कर दी और केवल यादव समुदाय के लोगों को ही गांव में प्रवेश की अनुमति दे रहे थे ।
इससे माहौल तनावपूर्ण
इससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया। कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही यादव समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी उपद्रवियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है



