
विशेष संवाददाता
बुलंदशहर। बदायूं से दिल्ली जा रही एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई. पलटते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. हादसे में सिर्फ एक महिला जिंदा बची है, जिसे पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया है. यह परिवार बदायूं में एक शादी समारोह से दिल्ली लौट रहा था. दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में चांदोक दोराहे के पास की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है.
मृतकों की पहचान कार सवार जुबेर पुत्र औशाद अली, तनवीज पुत्र तनवीर, मोमिना पुत्री तनवीर, जेबा उर्फ निदा पुत्री तनवीर, जैनुल पुत्र जुबेर सभी निवासी खैरपुर बल्ली, सहसवान, बदायूं के रूप में हुई है. यह परिवार दिल्ली के मालवीय नगर में रहता था. यहां से शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी दिल्ली स्थित आवास वापस लौट रहे थे. इस भयंकर कार हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. कार में जिंदा बची गुलनाज (17) पुत्री तनवीर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.
झपकी आने से हुआ हादसा : परिजनों ने बताया कि तंजील अहमद बबराला व अनूपशहर-बुलंदशहर होते हुए दिल्ली के लिए जा रहे थे. जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चांदोक फैमिली रेस्टोरेंट के निकट करीब सुबह 4 बजे तंजील अहमद को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया व डिवाइडर से टकरा गई. सीएनजी गैस किट लगी होने से कार में आग लग गई.
7 महीने पहले हुई थी तंजील की शादी : तंजील की शादी सात माह पहले 18 नवंबर को सहसवान की रहने वाली निदा के साथ हुई थी. वह पत्नी के साथ ही दिल्ली में रहते थे. दर्दनाक हादसे के उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सहसवान निवासी जुबैर, मोमिन और 2 साल के जैनुल की मौत से परिजन व रिश्तेदार गमजदा हैं.
वहीं एसडीएम प्रियंका गोयल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है. स्थानीय पुलिस मौके पर जांच कर रही है.



