
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर सेवा विभाग ने 27 आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानातरण/ तैनाती का आदेश दिया है. इनमें कुछ ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली में तबादले के बाद कोई जिम्मेदारी नहीं मिली थी.
आदेश के तहत 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है तथा उन्हें समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव 2003 बैच की अधिकारी नंदिनी पालीवाल अब आयुक्त (व्यापार एवं कर) होंगी. शिक्षा विभाग में पांडुरंग के. पोल उनकी जगह लेंगे.
नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे.
नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे.
विशेष सचिव (ऊर्जा) और दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन का प्रभार संभाल रहे 2011 बैच के अधिकारी रवि धवन अब केवल दिल्ली जल बोर्ड का प्रभार संभालेंगे. विद्युत विभाग में धवन की जहग अब रवि दाधीच को तैनात किया गया है.
चार IAS अधिकारी भेजे गए दिल्ली से बाहर
दिल्ली सरकार में हुए तबादले में चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का जम्मू कश्मीर, मिजोरम और अंडमान निकोबार में तबादला किया गया है. 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा का तबादला जम्मू-कश्मीर किया गया है. वहीं 1999 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को मिजोरम ट्रांसफर किया गया है. वहीं विनोद कावले को भी मिजोरम और 2008 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सचिन शिंदे को अंडमान निकोबार द्वीप ट्रांसफर किया गया है.



