
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद के इंद्रापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से रविवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा पर श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई.
दरअसल, 11 जून से ही यहां यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिनके ठहरने और खान पान समेत कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी. डीएम गाजियाबाद दीपक मीणा ने बताया रविवार को पहला जत्था रवाना हुआ. आगे भी इसी तरह 50-50 के जत्थे में कैलाश मानसरोवर यात्रा पर श्रद्धालु रवाना होंगे. इस भवन का निर्माण कैलाश मानसरोवर, चारधाम और कांवड़ तीर्थ यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया गया है. इस यात्रा पर जाने वाली तीर्थ यात्री, करीब तीन दिन तक ठहरे, जिनसे सुझाव लिए गए हैं. सुझाव के आधार पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का काम करेंगे.
जत्थे में शामिल राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कैलाश मानसरोवर भवन में सुविधा बहुत अच्छी है. हमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. इस भवन में यूपी सरकार की ओर से रहने खाने आदि की अच्छी व्यवस्था मिली. हमें उम्मीद है कि यह श्रद्धालुओं के लिए सार्थक सिद्ध होगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस भवन में 280 तीर्थ यात्रियों को ठहरने की व 180 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री, जयवीर सिंह ने कहा इस भवन से पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जत्था रवाना हुआ है. अब हर साल यहां से इसी तरह कैलाश मानसरोवर पर तीर्थयात्री रवाना होते रहेंगे. हमारी कामना है कि यात्रा पर गए सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित वापस लौटें. यात्रा से वापस लौटने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक श्रद्धालु के खाते में एक-एक लाख रुपए भेजने का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, ने कहा की ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अब तीर्थ यात्री गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर भवन से रवाना होंगे. यह देश का पहला और इकलौता ऐसा भवन है, जहां से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर तीर्थ यात्री रवाना होंगे. कभी भी किसी सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए भवन बनवाने के बारे में कभी नहीं सोचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी पहल की और आज कैलाश मानसरोवर भवन की सार्थकता सिद्ध हो रही है.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस अवसर पर कहा , कैलाश मानसरोवर भवन से आज तीर्थ यात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए. हमारा परम सौभाग्य है कि मानसरोवर की पवित्र यात्रियों को आज हमने यहां से रवाना किया. इस शुभ अवसर के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बधाई की पात्र है. आज सनातन को मानने वालों के लिए सौभाग्य का दिन है.



