
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए शहर विधायक संजीव शर्मा और मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान दोनों विधायकों ने डूडा विभाग के माध्यम से कॉलोनियों के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की। इस संबंध में जिलाधिकारी पहले ही शासन को प्रस्ताव भेज चुके हैं।
दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर और वार्डों की समस्याएं उठाईं
विधायक संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री को दूधेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही लाइनपार क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 2, 7, 27 और 35 में बुनियादी सुविधाओं की कमी को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि नगर निगम इन वार्डों से हाउस टैक्स तो वसूलता है, लेकिन वर्षों से विकास कार्य ठप पड़े हैं। इन कॉलोनियों में आज भी कच्ची गलियां, खस्ताहाल जलनिकासी व्यवस्था और बरसात के मौसम में जलभराव जैसी समस्याएं आम हैं।
मुरादनगर में 12 करोड़ की सड़क परियोजना का प्रस्ताव
मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी ने अपने क्षेत्र में 12 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा। साथ ही उन्होंने डूंडाहेड़ा अस्पताल में स्टाफ की कमी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और स्टाफ बढ़ाने की मांग रखी। उन्होंने गाजियाबाद के लिए त्वरित विकास निधि से 3 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की।
इस दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री से अमृत योजना के अंतर्गत मलिन बस्तियों में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने के लिए बजट जारी करने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सभी मांगपत्रों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।