
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वो कालकाजी के भूमिहीन कैंप में DDA की बुलडोजर कार्रवाई से पहले आज मंगलवार को झुग्गीवासियों से मिलने पहुंचीं थीं. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. आतिशी ने स्थानीय लोगों के साथ नारेबाजी की और डीडीए की कार्रवाई का विरोध किया.
पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, दो दिन पहले सीएम ने कहा था एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा और आज देखिए भारी पुलिस बल तैनात है. कल यहां बुल्डोजर चलाया जाएगा. भाजपा झुग्गी वालों से झूठा वादा करती है. उनका इरादा झुग्गी तोड़ना है. हाईकोर्ट ने यह तो नहीं कहा कि इनको मकान मत दो. भाजपा झुग्गी वालो को सड़क पर लाना चाहती है. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने आतिशी को हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर ले जाया गया…
बता दें कि दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों को तोड़ने के मामले में आम आदमी पार्टी और सरकार के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार गरीबों के आवास को उजाड़ रही है, लेकिन दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि उसने सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया है.
क्या कहना है दिल्ली सरकार का
दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने पिछले हफ्ते बुधवार को कहा था, “सरकार किसी भी गरीब का आवास नहीं उजाड़ेगी. समाज के सबसे गरीब व्यक्ति का कल्याण करना भाजपा का लक्ष्य है. यह केवल नारा नहीं, बल्कि भाजपा का देश-समाज के परिवर्तन का मार्ग है. बीजेपी सरकार बनते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने 2500 मकानों को रहने लायक बनाने की दिशा में काम किया गया.”
आशीष सूद ने ये भी कहा था, “पूर्ववर्ती सरकार ने इन मकानों पर ‘मुख्यमंत्री’ नहीं लिखा होने के कारण इन्हें गरीबों को नहीं सौंपा था. इस कारण वर्षों से यह मकान खाली पड़े थे और गरीबों को घर का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब 43 करोड़ रुपये की लागत से इन मकानों को फिर से तैयार किया जा रहा है. ये आवास उन्हीं गरीबों को दिए जाएंगे जिनके पास अपने छत की सुविधा उपलब्ध नहीं है.”
जो कोर्ट कहेगा वही होगाः सीएम रेखा
मद्रासी कैंप में हुई कार्रवाई के बाद सीएम रेखा गुप्ता पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने साफ कहा था कि जो भी कोर्ट का आदेश होगा वहीं होगा. कोर्ट की अवहेलना कोई नहीं कर सकता है. सीएम के इस बयान के बाद साफ है कि दिल्ली में आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.