
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। भारत सरकार की नमस्ते स्कीम के अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों के हित में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की योजना को साझा किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग का प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति रहा।
निगम कचरे से सृजित आय का सफाई मित्रों के लिए करेगा उपयोग : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम में बीएल वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कचरा निस्तारण को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई। साथ ही कचरे से प्राप्त होने वाली आय से सफाई मित्र वेलफेयर फंड में भी सहयोग किया जा रहा है योजना साझा की गई। इसके अलावा नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित जनों को प्लास्टिक मुक्त का संदेश भी दिया गया। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद नगर निगम प्लास्टिक मुक्त अभियान में प्रथम स्थान पर है। उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।
नगर आयुक्त ने विस्तार से पूरी कार्य प्रणाली को किया साझा
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सफाई मित्रों तथा उनके परिवार जनों का भी विशेष ध्यान रख रहा है तथा आगामी योजना भी बना रहा है जिसमें नमस्ते इंडिया भारत सरकार की स्कीम के तहत अन्य अनेकों योजनाओं को सफाई मित्रों तक पहुंचाने का कार्य भी आगे निगम करेगा तैयारी चल रही है। नगर आयुक्त द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हर सफाई मित्र की भागीदारी को भी बताया गया। हर घर से किस प्रकार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की कार्यवाही गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है। विस्तार से कार्य प्रणाली को साझा किया गया, साथ ही कचरे से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग भी सफाई मित्रों तथा उनके परिवार जनों की हित में किया जा रहा है चर्चा की गई।