
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास तोहफा दिया है. राजधानी दिल्ली में अब 200 नई इलेक्ट्रिक बसें और सड़कों पर दौड़ने लगी है. इन बसों को पीएम मोदी आज हरी झंडी दिखाई. ये बसें न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगी, बल्कि शहरवासियों को सुगम व साफ-सुथरा सार्वजनिक परिवहन भी प्रदान करेंगी. यह पहल केंद्र व दिल्ली सरकार की संयुक्त सोच का परिणाम है. इससे ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने व वायु प्रदूषण को कम करने का लक्ष्य रखा गया है.
इन इलेक्ट्रिक बसों को “DEVI” (Delhi Electric Vehicle Integrator) स्कीम के अंतर्गत चलाया जाएगा. ये 9 मीटर की मिनी इलेक्ट्रिक बसें हैं. इनका संचालन लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत किया जाएगा. 200 में से करीब 100 बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) द्वारा और 100 बसें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी माडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा चलाई जाएंगी. ये बसें साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली व सेंट्रल दिल्ली के प्रमुख रूट्स पर यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी.
पीएम मोदी दिखाईं हरी झंडी
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार की सतत परिवहन पहल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पौधा भी लगाया. इस मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे.
इन बसों के संचालन से दिल्ली के कई इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पहुंच अच्छी होगी. इससे निजी वाहनों की निर्भरता घटेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी. बसों के भीतर जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित की जा सकेगी.
दिल्ली के लिए ये खुशी की बात
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “ये दिल्ली के लिए बहुत ही खुशी का कार्यक्रम है कि हमने जो दिल्ली के लिए प्लान किया कि हम सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को EV पर लेकर आएंगे, जिसके अंतर्गत हमने पहले 400 बस दिल्ली को समर्पित किए और आज पीएम मोदी के माध्यम से 200 बसें दिल्ली को समर्पित की गई. ये बहुत ही खुशी का अवसर है. ये बसें बहुत ही सुविधाजनक है. इस साल के अंत तक 280 बसे हमें दिल्ली को देनी है और 2027 तक दिल्ली सरकार की सार्वजनिक परिवहन की बसों को EV पर लेकर आएंगे और EV की नई नीति भी लाएंगे.”

बता दें कि राजधानी दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 400 देवी बसों का संचालन पहले से किया जा रहा है. इन बसों का संचालन डीटीसी और डिम्ट्स के अधीन किया जा रहा है. सरकार ने इस साल के अंत तक 2080 देवी इलेक्ट्रिक बसें राजधानी दिल्ली में चलने का लक्ष्य रखा है.



