
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के आने के बाद भी यूपी-112 के रिस्पांस टाइम का प्रदर्शन शानदार चल रहा है। इस बार भी गाजियाबाद पुलिस प्रदेश में अव्वल आई है। गाजियाबाद पुलिस का 3 मिनट 34 सेकंड का रिस्पांस टाइम रहा है। तो वहीं बीते एक माह के दौरान 28128 कॉल अलग-अलग लोगों ने पुलिस सहायता के लिए मिलाने का काम किया है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के कमिश्नर द्वारा जिस तरीके से बीट पुलिसिंग और सिटीजन पुलिसिंग को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उसका नतीजा है कि गाजियाबाद पुलिस की वर्किंग रैंकिंग भी सुधर रही है।
24 महीने से जारी है यूपी-112 का कमाल
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में यूपी-112 का रिस्पांस टाइम वाला रिकॉर्ड लगातार जारी है। बीते 24 महीनों से गाजियाबाद के तीनों जोन की पुलिस रिस्पांस टाइम के मामले में बेहतर चल रही है। यही वजह है कि लगातार प्रदेश स्तर पर मिलने वाली रैंकिंग में गाजियाबाद की पुलिस यूपी-112 के रिस्पांस टाइम में टॉप पर बनी हुई है। इसका श्रेय यहां के अधिकारियों और उनके अधीनस्थों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य को जाता है।
लगातार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है गाजियाबाद पुलिस
बीते लगभग दो साल से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की यूपी-112 रिस्पांस टाइम की वर्किंग हाई चल रही है। बीते महीने जहां यूपी-112 पर कुल 28128 फोन कॉल आए। तो सभी पर यूपी पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर रहा है। इसी वजह से गाजियाबाद पुलिस रिस्पांस टाइम के मामले में अव्वल चल रही है।



