
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम आफिस के बाद अब नई दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक धमकी भरा मेल समाने आया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए उद्योग भवन परिसर में अलर्ट जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मेल शुक्रवार को सामने आया. इसमें उद्योग भवन को IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उड़ाने की बात कही है. इस केस को गंभीरता से लिया गया है. सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को आदेश मिले हैं कि वे पूरी सतर्कता के साथ उचित सुरक्षा कदम को उठाएं. इस दौरान उद्योग भवन में जांच अभियान चलाया. हर आने-जाने वाले शख्स की कड़ी निगरानी रखी गई है. जांच एजेंसियां मेल की सच्चाई को और इसके स्रोत को जांचने में लगी हैं. प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. इस दौरान शांति को बनाए रखें.
हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. धमकी भरी कॉल मिलते ही हरियाणा सचिवालय और सीएम रेजिडेंस की घेराबंदी की गई. यहां पर तलाशी आरंभ हो गई. हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम धमाके में उड़ाने की धमकी मिली है. इसके सूचना से बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस दौरान हड़कंप मच गया है.चंडीगढ़ पुलिस को थ्रेट कॉल मिल रही है. इसके बाद हरियाणा सचिवालय और सीएम रेजिडेंस की सुरक्षा कड़ी की गई है. सूचना प्राप्त होते ही हरियाणा पुलिस, सीआईडी, सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस सतर्क हो चुकी है.



