
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में मार गिराया। हत्या, मकोका और गैंगस्टर एक्ट सहित 20 से अधिक संगीन अपराधों में वांछित नवीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ टीम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन की मुठभेड़ बुधवार की देर रात को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में हुई. यहां नवीन एक अन्य बदमाश के साथ बाइक पर सवार था.
जब एसटीएफ के साथ दोनों बदमाशों की मुठभेड़ हुई तो एसटीएफ की गोली लगने से नवीन गिर गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे में फरार हो गया. वहीं इस दौरान एसटीएफ के सिपाही अंकुर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह को भी गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल नवीन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एएसपी आर के मिश्रा ने बताया कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और शार्प शूटर नवीन कुमार का पीछा करती हुई हापुड़ पहुंची थी. वहां सूचना मिली कि नवीन कुमार हापुड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके चलते एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाइक पर सवार नवीन और उसके साथी को नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में स्थित जंगल में घेर लिया.
यहां नवीन ने एसटीएफ को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें एसटीएफ के सिपाही अंकुर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने भी अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें एसटीएफ की गोली लगने से नवीन घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे में फरार हो गया. गोली लगने से घायल हुए नवीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि मृतक नवीन कुमार पुत्र सेवाराम निवासी लोनी गाजियाबाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था. शार्प शूटर होने के चलते नजदीकी गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ अपराध करता था. वह नवीन थाना फर्श बाजार दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में वांछित था. उस पर दिल्ली और यूपी में हत्या के 4, अपहरण के 2, मकोका के 2 और गैंगस्टर के अलावा हत्या का प्रयास, डकैती और सहित करीब 20 केस दर्ज हैं. दिल्ली के दो केस में नवीन को सजा भी हो चुकी है.
वहीं मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एसटीएफ के जवान अंकुर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने बताया कि नवीन कुमार के पास एक 9MM की पिस्टल और एक बाइक भी बरामद हुई है. फरार आरोपी की तलाश में एसटीएफ और हापुड पुलिस के द्वारा कॉबिंग की जा रही है.



