
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल हमेशा गलत के खिलाफ खड़ी रहीं हैं और जब से नगर निगम में महापौर का पदभार संभाला है तब से भूमाफियाओं की नाक में नकेल डालने का कार्य किया जा रहा है, यहां तक कि स्वयं जाकर भी भूमि कब्जे से मुक्त कराने तक को अंजाम दिया है और वह कहती भी हैं कि नगर निगम की 1 इंच भूमि कब्जा नहीं होने दी जाएगी। इसी क्रम में महापौर सुनीता दयाल ने अपने कार्यालय में एस डी एम सदर और नगर निगम के सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है बल्कि सम्पत्ति के मामलों से संबंधित एस डी एम सदर बैठक हेतु पहली ही बार आये हों।
नगर निगम की भूमि को भूमाफियाओं के मुंह से निकालने का कार्य किया जाएगा : महापौर
महापौर सुनीता दयाल द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारी सम्पत्ति मुक्त कराने का कार्य कर रहे हैं और इस कार्यवाही को रफ्तार देने के लिए समस्त लिस्ट जिसपर भूमाफियाओं का कब्जा है एस डी एम सदर को सौंपी गयी है और जल्द ही 3 बड़ी भूमियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी और साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। भूमाफियाओं के मुंह से सरकारी भूमि निकलने पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही नगर निगम का बुलडोजर फिर बजेगा। बैठक में मुख्य रूप से सम्पत्ति अधिकारी पल्लवी सिंह,सम्पत्ति अधीक्षक रामशंकर वर्मा,तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, पटवारी आदि उपस्थित रहे।
नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण किया जाएगा ध्वस्त : सुनीता दयाल
इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है बताया जा रहा है कि नगर निगम की शहर में स्थित सभी प्रकार की भूमियों का विवरण गांव के नाम व खसरा नंबर सहित एस डी एम सदर के समक्ष रखा गया है और उक्त सम्पत्तियों के कागजात निकलवाकर भूमि कब्जा मुक्त कराने के महापौर ने सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ साथ भूमि पर कब्जे को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराई जाएगी और भूमाफियाओं के विरुद्ध एफआईआर कर भूमाफिया एक्ट में कड़ी कार्रवाई की जाएगी,महापौर की इस बैठक से ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं जैसे भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।



