
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। भीषण गर्मी में 10 घंटे से 12 घंटे के बीच चौराहों और प्रमुख रेड लाइट पर ड्यूटी देने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को अब कूल माइंड से ड्यूटी करने के उद्देश्य से सरकार और यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा खास एसी वाले हेलमेट विकसित किया जा रहे हैं। शनिवार को एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद और एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन ने मोहन नगर सहित कई इलाकों में लगभग 100 एसी वाले हेलमेट, ठंडे पानी की बोतल, धूप से बचाव वाले ट्रांसपेरेंट चश्में और अन्य राहत किट वितरित की हंै। यातायात पुलिस गाजियाबाद के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों गर्मी भीषण है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी गर्मी से बेहाल हो जाते हैं।
उनकी तबीयत खराब होती है और ड्यूटी प्रभावित होती है। बीते दिनों लखनऊ स्तर से प्रत्येक प्रमुख शहरों में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी वाले स्पेशल हेलमेट भेजे गए थे। जो गाजियाबाद में भी वितरित किया जा चुके हैं। इन हेलमेट के जरिए यातायात पुलिस के कर्मचारियों को गर्मी कम लगेगी साथ ही इसमें सेफ्टी ग्लास है, जो पुलिसकर्मियों को धूप से बचाने के लिए छाता और पानी की बोतल भी दी गई है।
बैटरी से संचालित होते हैं एसी वाले कूल हेलमेट
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने जानकारी दी है कि शासन स्तर पर यातायात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान परेशानी ना हो और वह अपना बेहतर प्रदर्शन दे सके ,इसके लिए उनको खास हेलमेट दिए गए हैं। इन हेलमेट की खासियत यह है कि ये हेलमेट बैटरी से चलने वाले मिनी फैन लगे हैं। जो सिर को ठंडा रखते हैं। लंबे समय तक धूप में ड्यूटी करने वाले जवानों को थकावट व गर्मी से राहत प्रदान करते हैं। पुलिसकर्मियों की आंखों को धूप से बचाने के लिए इसमें हार्ड प्लास्टिक शील्डयुक्त चश्मे भी लगे हुए हैं। टेम्प्रेचर कंट्रोल डिवाइस के साथ लीथियम आयन बैटरी व चार्जर दिया गया है। इससे पहले में हेलमेट को कई अन्य शहरों में भी दिया गया है वहां अच्छा फीडबैक मिला है।
धूप और बारिश से भी बचाव करेगा खास हेलमेट
एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन का कहना है कि पुलिस कर्मियों को जो ट्रैफिक कंट्रोल करने और उनकी सुरक्षा वह हिफाजत के लिए जो हेलमेट दिए गए हैं वह धूप के साथ यह हेलमेट बारिश से भी बचाएगा। फिलहाल इसे ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है। बेहतर परिणाम मिलने पर सभी पुलिसकर्मियों को इसे वितरित किया जाएगा।
इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आएंगे एसी वाले हेलमेट के साथ नजर
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के शहर और देहात जोन के साथ ही एक्सप्रेस-वे, हाईवे और अन्य स्थानों पर जहां पर यातायात बूथ नहीं है, वहां पुलिसकर्मी गर्मी में परेशान होते थे, बारिश होने पर दिक्कत पैदा होती थी। ऐसे में वेदांता, मॉडल टाउन, सेक्टर-62, गौड़ ग्रीन ,मीडिया हाउस, भोजपुर, हापुड़ चुंगी, अजनारा कट राज नगर एक्सटेंशन ,लाल कुआं और मोहन नगर आदि स्थानों पर नियुक्त होने वाले पुलिसकर्मियों को धूप और गर्मी से बचाव के लिए यह एसी वाले हेलमेट दिए गए हैं। साथ ही छाता, पानी की बोतल, सेफ्टी गिलास भी वितरित किए गए हैं। यातायात पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि यह सुविधा मिलने से अब उनकी ड्यूटी और ज्यादा बेहतर होगी।