latest-newsएनसीआरदिल्ली

हाईटेक हुई दिल्ली पुलिस, “अभेद्य” जैकेट से सुरक्षित रहेंगे जवान

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध और आतंकवाद की आशंका को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस को अत्याधुनिक बुलेट- प्रूफ उपकरणों से लैस किया जा रहा है। ये कदम पुलिसकर्मियों की जान की सुरक्षा और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है। अब पुलिसकर्मी बंदूकधारियों और अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपराधियों से बिना डर मुकाबला कर सकेंगे।

दिल्ली पुलिस को नई बुलेट-प्रूफ जैकेट, हेलमेट, पटका, चेहरा ढकने के लिए पारदर्शी सुरक्षा शिल्ड और विशेष कनेक्टर दिए जा रहे हैं, जो उनकी मल्टीलेवल सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। यह कवच प्रणाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। इसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय व पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानदंडों पर परखा भी गया है।

दिल्ली पुलिस के लिए “अभेद्य” नामक एक हल्का बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित किया गया है, जो डीआरडीओ और आईआईटी दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है । यह जैकेट 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करता है और इसे कई तरह के परीक्षणों में सफल पाया गया है। यह जैकेट मॉड्यूलर है, जिसका मतलब है कि इसे अलग-अलग भागों में जोड़ा जा सकता है, ताकि सुरक्षा की आवश्यकता के अनुसार अनुकूलित किया जा सके। यह जैकेट स्नाइपर गोलियों सहित विभिन्न हथियारों से सुरक्षा प्रदान करता है, और यह भारतीय सेना के लिए वर्तमान बुलेटप्रूफ जैकेट से हल्का है।

नई जैकेट अभेद नामक सुरक्षा श्रेणी की हैं, जिसे विशेष ऊर्जा-विक्षेपण तकनीक से बनाया गया है। यह तकनीक कई बार गोलियों के लगने पर भी रक्षा करती है, जैकेट को बार-बार इस्तेमाल के लायक बनाती है। यह विशेष रूप से ऐसे ऑपरेशनों के लिए है जहां पर पुलिस बल को बार-बार गोलियों का सामना करना पड़ सकता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन उपकरणों से पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले पुलिस के पास सीमित सुरक्षा साधन होते थे लेकिन अब हम हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला कर सकेंगे। नई सुरक्षा व्यवस्था न केवल उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com