
संवाददाता
मोदी नगर । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बीडी शर्मा जी ने गुरूवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 57वी रैंक हासिल करने वाली पंडित ओमप्रकाश गौड जी की पोती लावण्य गौड को उसके आवास पर जाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उसके पिता तरुण गौड और उसकी माताजी एवं दादी से भी भेंट हुई । सौम्य परिवार, संस्कारित परिवार के बच्चे ने यह यह उपलब्धि प्राप्त की है। पंडित बी डी शर्मा जी के साथ राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनीत कांत पराशर, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवकुमार शर्मा, गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष पंडित बुद्ध प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री लोकेश कौशिक उपस्थित रहे। सभी ने लावण्य गौड के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और अपेक्षा की कि वे देश व ब्राह्मण समाज की इसी प्रकार सेवा करती रहेंगी।