latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली में 11 IAS और 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । “ऑपरेशन सिंदूर” और भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति के बीच गृह मंत्रालय ने प्रशासन और पुलिस में बेहतरी के लिए 22 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इनमें दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में जिम्मेदारी संभालने वाले 11 आईएएस अधिकारियों को दिल्ली से दूर भेजने के आदेश दिए गए. वहीं, अलग-अलग जिलों में डीसीपी व इससे उच्च पदों पर तैनात 11 पुलिस अधिकारियों को भी दिल्ली से दूर भेजने का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी किया है. इन अधिकारियों के तबादले से रिक्त हुई जगहों पर अलग-अलग राज्यों में वर्षों से सेवा दे रहे आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को वापस दिल्ली बुलाया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह ने तबादले की सूची जारी की है.

दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका है जब बड़े पैमाने पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार में तैनात आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इनमें 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू-कश्मीर भेजने का आदेश जारी किया गया है. इसी तरह 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू-कश्मीर, 1999 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को दिल्ली से दूर मिजोरम तबादला किया गया है.

2008 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल यादव और आईएएस अधिकारी सचिन शिंदे को भी अंडमान निकोबार भेजा गया है. 2008 बैच के ही आईएएस अधिकारी विनोद पी कबले को दिल्ली से मिजोरम तो 2009 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण मोहन उप्पू को पुडुचेरी भेजा गया है. 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन एस एल को दिल्ली से जम्मू कश्मीर भेजा गया है. वर्ष 2020 की आईएएस अधिकारी श्रेया सिंगला को जम्मू कश्मीर, 2021 बैच की आईएएस अधिकारी महिमा मदन और अनंत द्विवेदी को भी जम्मू कश्मीर तबादला किया गया है. यह सभी वे अधिकारी हैं जो अभी दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में और जिलों में अपनी सेवा दे रहे थे.

इसी तरह, गृह मंत्रालय द्वारा जारी तबादले के आदेश में दिल्ली में तैनात उन आईपीएस अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं जो वर्षों से दिल्ली के अलग-अलग जिलों में डटे हुए थे. इनमें वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी भी शंकर जायसवाल को दिल्ली से दूर लक्षद्वीप भेजा गया है. तो केशव राम चौरसिया जो 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्हें दिल्ली से गोवा ट्रांसफर किया गया. वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अशोक मलिक को भी दिल्ली से मिजोरम तबादला किया गया है. वर्ष 2012 बैच के देवेश कुमार महेला को अरुणाचल प्रदेश, सुरेंद्र चौधरी को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश और अपूर्वा गुप्ता जो 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है, उन्हें दिल्ली से अंडमान निकोबार ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि दिल्ली में तैनात में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की जगह अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, मिजोरम और लक्षद्वीप में तैनात अधिकारियों को वहां से दिल्ली बुलाया गया है. वह इन अधिकारियों की जगह अब दिल्ली में अपनी सेवा देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com