latest-newsदेश

भारत ने किन ठिकानों पर चुन-चुनकर किया अटैक? पाकिस्तान में तबाही का मंजर

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। भारत की सेना पाकिस्तान की कायराना हरकतों का सटीक और सधा हुआ जवाब दे रही है। सीमा पार से लगातार चौथे दिन रात के अंधेरे में हमला जारी है। भारत की तरफ से पाकिस्तानी आक्रामकता का बढ़ चढ़कर जवाब दिया जा रहा है। उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर एयर अटैक के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के अहम ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना गया। इनमें ड्रोन और मिसाइल हमला करने वाले एयरबेस भी शामिल हैं। 10 मई को लगातार चौथे दिन प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के पश्चात त्वरित और सुनियोजित जवाबी हमले के तहत टेक्निकल इंस्टालेशन, कमांड कंट्रोल सेंटर, रडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया। भारत ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, रहीमयार खान, चकलाला, सुकोर, चुनिया, सियालकोट स्थित ठिकानों पर और उसके डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

पाकिस्तान का मुरीद एयरबेस पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित है। यह एयरबेस ड्रोन ऑपरेशन का मेन सेंटर है, जहां से पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन हमले किए जा रहा था। मुरीद एयरबेस में ड्रोन में स्पेशिएलिटी रखने वाली पाकिस्तानी एयरफोर्स की कई स्क्वाड्रन तैनात हैं। ऐसा माना जाता है कि ये स्क्वाड्रन भारत पर ड्रोन हमले करने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में लगे हुए थे। इसलिए यहां जवाबी हमला मायने रखता है।

इसके साथ ही पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब के झंग जिले के शोरकोट में रफीकी एयरबेस था। इस एयरबेस में चीन से खरीदे गये JF-17 और मिराज लड़ाकू विमानों के कई स्क्वाड्रन और कुछ यूटिलिटी हेलीकॉप्टर रखे जाते हैं। भारत की तरफ से यहां भी हमला कर ध्वस्त किया गया है। इसके साथ ही चकलाला और रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर भी अटैक हुआ है।

गौरतलब है कि भारत की तरफ से यह सभी कार्रवाई उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा एयर स्टेशन के साथ ही श्रीनगर, अवंतिपोर, उधमपुर में वायुसेना अड्डों चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाए जाने के जवाबी हमले में हुई। पाकिस्तान यहां भारत में सिविल इन्फ्रास्ट्र्क्चर को निशाना बना रहा है। भारतीय सेना ने कई ठिकानों पर जवाब दिया। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों का दुरुपयोग किया। भारतीय सेना ने संयम के साथ काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com