latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली सरकार में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश, मंत्रियों के कई दौरे रद्द

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार में कार्यरत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. गत कुछ दिनों से पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में शाम ढलने के बाद हमले हो रहे हैं, दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम को अगले आदेश तक इस पर नजर रखने और शाम के बाद दफ्तर से निगरानी रखने को कहा गया है. किसी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत मुख्यालय को देने को कहा गया है. संवदेनशील इलाकों में लगातार गश्त और निगरानी भी की जा रही है.

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द

दिल्ली सरकार भी हाई अलर्ट पर है. सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द करने के साथ ही, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्रियों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं. हालांकि गर्मी के मद्देनजर पानी की आपूर्ति और आने वाले मानसून के दौरान जलभराव की संभावना को देखते हुए बीते कुछ दिनों से युद्धस्तर पर काम चल रहा है, उसे उसी रफ्तार से जारी रखने को कहा गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने भी अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है और केवल जरूरी बैठकें की जा रही है.

केंद्र सरकार की तरफ से आने वाले निर्देश के तुरंत पालन के निर्देश

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी निर्देश आएं, उनका तुरंत पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही लोगों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए भी सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. सभी प्रमुख एजेंसियों के कंट्रोल रूम्स को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और जरूरी उपकरणों की टेस्टिंग करके उन्हें रेडी रखने के लिए कहा है. सभी 11 जिलों के डीएम बीते दो दिनों से ही लगातार अपने मुख्यालय से हर गतिविधि पर नजर बनाएं हैं.

इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए लगाए जा रहे सायरन

सभी जिलों में उन स्थानों को भी चिह्नित कर लिया गया है, जहां इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन लगाए जाने हैं. शुक्रवार को सभी जिलों में चिन्हित ऊंची इमारतों पर सायरन लगा दिए गए हैं. इसके अलावा सिविल डिफेंस की टीमों को भी जरूरत के मुताबिक अस्पतालों और अन्य संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जा रहा है. लोगों को लगातार अफवाहों से भी सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

एनडीएमसी और एमसीडी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

भारत पाक तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार के बाद अब एनडीएमसी और एमसीडी ने भी अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. एमसीडी ने दिल्ली के स्पेशल सेक्रेटरी (सर्विस) के ऑर्डर का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर के स्टाफ की छुट्टी भी कैंसल कर दी गई है. एम्स ट्रॉमा सेंटर चीफ डॉक्टर कामरान फारुकी ने शुक्रवार देर शाम जारी आदेश में कहा है कि सभी कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टी कैंसल हो गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com